इंग्लैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने लंबे समय के बाद फॉर्म में अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जेसन रॉय ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में बेहतरीन शतक लगाकर टीम को जिताया और इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें अपने ऊपर पूरा भरोसा था कि वो बेहतर परफॉर्मेंस देंगे।
मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 132 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 326/7 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश 44.4 ओवर में 194 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जेसन रॉय को धमाकेदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
मुझे पता था कि मैं कभी भी बड़ी पारी खेल सकता हूं - जेसन रॉय
जेसन रॉय ने इस मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 124 गेंदों में 132 रन बनाए और फॉर्म में वापसी की। रॉय ने अपनी इस बेहतरीन शतकीय पारी के बाद कहा,
हर एक शतक का महत्व काफी ज्यादा होता है। हर एक रन और हर एक बाउंड्री मैंने जो लगाई उसके काफी मायने थे। मैं अपने आपको फोकस करने की कोशिश कर रहा हूं और मेरे फॉर्म को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे उसे नजरंदाज करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं खुद का बहुत बड़ा आलोचक हूं। मुझे पता है कि मैं बेहतर फॉर्म में नहीं था लेकिन मैं अच्छी क्रिकेट खेल रहा था। मैं गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा था। इसलिए मुझे पता था कि कभी भी मैं बड़ी पारी खेल सकता हूं।
आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। टीम ने पहले वनडे मैच में भी जीत हासिल की थी।