आईपीएल (IPL) 2024 के आगाज से पहले 10 मार्च को इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) के आगामी सीजन से हटने की पुष्टि हुई। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने रॉय को पिछले सीजन रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था, जबकि इस सीजन के लिए उन्हें रिटेन किया गया था। हालाँकि, विस्फोटक ओपनर ने निजी कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया लेकिन अब उनके हटने की असली वजह सामने आ गई है। रॉय ने बताया है कि वह लम्बे समय से अपने परिवार से दूर हैं और आगामी व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए उन्हें तरोताजा होने की जरूरत है।
जेसन रॉय ने दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल 2023 में आठ मैचों में शिरकत की थी। इस दौरान 35.63 की औसत और 151.60 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाये थे। उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां आईं थी।
11 मार्च को जेसन रॉय के आईपीएल के 17वें सीजन से हटने की आधिकारिक वजह का खुलासा हुआ। केकेआर के द्वारा साझा किये गए पोस्ट में, इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा,
काफी सोच-विचार के बाद मैंने इस साल आईपीएल में नहीं खेलने का कड़ा फैसला लिया है। जनवरी की शुरुआत से दूर होने के कारण मुझे अपने परिवार के पास वापस जाने और बहुत व्यस्त वर्ष से पहले तरोताजा होने की जरूरत है। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान केकेआर में अपने दोस्तों और टीम के साथियों का समर्थन करूंगा और उन्हें शुभकामनाएं दूंगा।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब जेसन रॉय ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल से अपना नाम वापस लिया हो। इससे पहले भी वह ऐसा कर चुके हैं। केकेआर ने रॉय की रिप्लेसमेंट के रूप में इंग्लैंड के ही विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट को अपनी टीम में शामिल किया है। साल्ट को भी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और वह पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे लेकिन दिसंबर में हुए ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। हालाँकि, अब उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी जबरदस्त पारियां खेली थीं और सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था।