आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पीठ के चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस बदलाव के बारे में जानकारी दी है।🚨 BREAKING 🚨England squads update for our ODI against Ireland and IT20 versus Pakistan.— England Cricket (@englandcricket) April 29, 2019गौरतलब हो कि इससे पहले सैम बिलिंग भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी ड्रग्स लेने के आरोप में आयरलैंड, पाकिस्तान से होने वाले सीरीज सहित विश्वकप की टीम से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड भी रॉयल लंदन कप में खेलने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं, जहां वे 3 मई को नॉटिंघमशायर और 6 मई को यॉर्कशायर विकिंग्स के खिलाफ मैच खेलेंगे। जेसन रॉय और मार्क वुड पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इन तीनों खिलाड़ियों की जगह पर डेविड मलान, जेम्स विंस और बेन डकेट को टीम में जगह दी है, जबकि सैम बिलिंग्स की जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स पहले से ही टीम से जुड़ चुके हैं।बेन डकेट ने इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में हिस्सा नहीं लिया है लेकिन वे 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जबकि डेविड मलान ने इससे पहले कभी वनडे मैच में हिस्सा नहीं लिया है लेकिन इंग्लैंड की ओर से 15 टेस्ट और 5 टी20 मैच खेल चुके हैं। जेम्स विंस भी 13 टेस्ट, 6 वनडे और 7 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।इंग्लैंड की नई 13 सदस्यीय टीम (आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए):इयोन मोर्गन (कप्तान), जो रूट, जो डेनली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, जोफ्रा आर्चर, डेविड मलान, जेम्स विंस, डेविड विली, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद।इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम (पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए):इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जो रूट, जो डेनली, जोफ्रा आर्चर, जेम्स विंस, डेविड विली, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल राशिद।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।