IPL 2017: जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर से पहले हुई बातचीत के बारे में बताया

क्रिकेट महान अनिश्चितताओं का खेल है यह एक बार फिर शनिवार को आईपीएल में गुजरात लायंस और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिला। इस मैच में दोनों टीमों का स्कोर पारी समाप्त होने के बाद टाई हो गया और नतीजा सुपर ओवर से तय हुआ जिसमें मुंबई ने 5 रन से विजय प्राप्त करने में सफलता हासिल कर ली। मुंबई इंडियन्स ने गुजरात लायंस को सुपर ओवर की छह गेंदों में 12 रन का लक्ष्य दिया लेकिन वे महज 6 रन ही बना पाए। इस स्कोर पर गुजरात को रोकने का पूरा श्रेय मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जाता है जिन्होंने अत्यधिक दबाव के बावजूद खुद को परिस्थितियों में ढालकर टीम के लिए मैच निकाल दिया। मैच के बाद प्रेस वार्ता में बुमराह ने कहा कि जब उन पर सुपर ओवर के लिए भरोसा जताया गया तो वे खुद को सहज रखने का प्रयास कर रहे थे। उनके अनुसार वे पहली बार सुपर ओवर डाल रहे थे और हर गेंद पर दबाव था, क्योंकि महज 11 रन बचाने थे। बुमराह के अनुसार आप अधिक नहीं सोचकर सिर्फ सकारात्मक सोचते हैं और प्लान के मुताबिक सोचते हैं। बुमराह ने अपने गेंदबाजी अभ्यास के बारे में भी कहा कि वे मलिंगा जैसे तो नहीं लेकिन उनके साथ अभ्यास जरुर करते हैं। बकौल बुमराह "मैं निरंतर अभ्यास करता हूं। अभ्यास के दौरान मेरे लिए अंतिम ओवरों में गेंदबाजी का एक सेशन होता है। उन्होंने मुझे यही कहा था कि अपने कौशल के साथ जाओ और दबाव मत लो। खुद पर विश्वास रखो और ठंडे दिमाग के साथ जाकर योजना को अंजाम दो।" उल्लेखनीय है कि गुजरात लायंस के खिलाफ सुपर ओवर के दौरान बुमराह ने एक नॉ बॉल और एक वाइड गेंद भी फेंकी थी, तब ऐसा लग रहा था कि वे काफी दबाव महसूस कर रहे हैं और मैच मुंबई के हाथ से निकल जाएगा। उन्होंने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए इस ओवर में कोई चौका और छक्का तक नहीं दिया।