जसप्रीत बुमराह ने ट्रैफिक पुलिस पर जताई नाराजगी

भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान ट्रैफिक पुलिस के उस कृत्य पर नाराजगी जताई है, जिसमें उन्हें पाक के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में गेंदबाजी करते हुए पोपिंग क्रीज से बाहर पांव निकाला हुआ दिखाया गया है। दरअसल राजस्थान ट्रैफिक पुलिस ने नियमों को समझाते हुए लाल बत्ती के समय सड़क पर बनी लाइन क्रॉस नहीं करने की हिदायत देते हुए उसके समानांतर बुमराह की गेंदबाजी करते हुए भी तस्वीर लगाई, जिसमें वे पिच पर बनी लाइन को पार कर गेंद डाल रहे हैं। राजस्थान ट्रैफिक पुलिस ने जयपुर की कनोडिया कॉलेज और आप-पास के इलाकों में इस प्रकार के होर्डिंग्स लगाए हैं। इन होर्डिंग्स पर लिखा है "लाइन से आगे नहीं जाएं, आपको मालूम है कि यह मंहगा पड़ सकता है।" ये होर्डिंग्स पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल भी थे, इसमें एक तरह से भारतीय क्रिकेटर का मजाक बना नजर आ रहा है। इसी बात पर बुमराह ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस पर नाराजगी जताई। जसप्रीत बुमराह ने लिखा "जयपुर ट्रैफिक पुलिस आपने अच्छा किया। यह दर्शाता है कि देश के लिए श्रेष्ठ करने पर भी आप किस प्रकार का सम्मान प्राप्त करते हों।"

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह की नो बॉल पर पाक ओपनर बल्लेबाज फखर जमान आउट हो गए थे लेकिन इस प्रकार की गेंद पर आउट नहीं दिया जाता है। बुमराह का पांव गेंदबाजी करते हुए पोपिंग क्रीज से बाहर जा रहा था लिहाजा यह नो बॉल करार दी गई। इसके बाद इस जीवनदान का लाभ उठाते हुए फखर जमान ने 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया और भारत यह मैच 180 रनों से हारकर खिताब भी गंवा बैठा था।