जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हुए नस्लभेद का शिकार, भारतीय टीम ने की शिकायत

Australia v India: 3rd Test: Day 3
Australia v India: 3rd Test: Day 3

भारतीय टीम (Indian Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है। सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शकों ने उन्हें नस्लीय कमेन्ट किये। भारतीय टीम प्रबंधन ने इसकी शिकायत मैच रेफरी से कर दी है और अब देखना होगा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्या एक्शन लिया जाता है।

मामला तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सामने आया जब कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ आर अश्विन और कुछ सीनियर खिलाड़ी मैच के अम्पायर पॉल रेफिल और पॉल विल्सन से जाकर मिले। उन्होंने अम्पायरों से इस बारे में बात करते हुए उन्हें बताया कि कैसे भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है।

भारतीय खिलाड़ियों ने अम्पायरों से की चर्चा

दिन का खेल समाप्त होने के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों, सुरक्षा अधिकारियों और अम्पायरों के बीच तकरीबन 5 मिनट तक चर्चा हुई। जब भारतीय सुरक्षा अधिकारियों ने मैदान पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों से चर्चा की, तब तक भारतीय टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में ही रहे। इसके अलावा आईसीसी के सुरक्षा अधिकारी भी मैदान पर मौजूद रहे।

गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के ऊपर कुछ कमेन्ट दर्शकों की तरफ से करने की शिकायत भारतीय टीम ने की है। भारतीय टीम प्रबन्धन ने रेफरी और अम्पायरों को इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है, अब देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या एक्शन होता है।

नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए पहले से ही एक मुहिम चल रही है, इस मामले से लोगों में आक्रोश भी है। ट्विटर पर भी इसमें जल्दी ही कार्रवाई की मांग लोगों ने की है। न्यूजीलैंड में भी इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर पर नस्लीय टिप्पणी एक दर्शक ने की थी तब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उस दर्शक को मैदान से बैन कर दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्या करेगी, यह देखना होगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma