Jasprit Bumrah Ready to Lead Indian Team: स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर के पहले टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पहले टेस्ट से रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी ने बुमराह के कंधों पर कप्तानी का भार होगा, लेकिन यह उनके लिए कोई नई बात नहीं होगी। उन्होंने पहले भी भारतीय टीम का नेतृत्व किया है, जब रोहित शर्मा 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ स्थगित पांचवें टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। तब एजबेस्टन में हुए टेस्ट में बुमराह ने कप्तानी की थी। हालांकि, टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
टेस्ट फॉर्मेट में कई गेंदबाज कर चुके हैं टीम इंडिया की कप्तानी
बुमराह के अलावा भी चार स्पेशलिस्ट गेंदबाजों ने टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है। इसमें पहले नंबर पर गुलाम अहमद का नाम आता है। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने उन्होंने पहली बार 1995 में भारत की टेस्ट टीम की कमान संभाली थी, जो कि ड्रा रहा था। इसके बाद गुलाम अहमद ने 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी मेन इन ब्लू की अगुवाई की थी।
श्रीनिवास वेंकटराघवन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं, जिनकी गिनती भारत के सफल स्पिनर्स में होती है। 1974 से 79 के बीच वेंकटराघवन को पांच टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
दिग्गज बिशन सिंह बेदी ने भी टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाली है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 22 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से मेन इन ब्लू 6 मैच जीतने में कामयाब भी रही थी। वहीं, 11 मैचों में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।
भारत की ओर से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले भी इस लिस्ट में शामिल हैं। दिग्गज लेग स्पिनर की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 14 मुकाबले खेले। इस दौरान टीम इंडिया सिर्फ तीन मैच जीतने में कामयाब रही थी। वहीं, पांच मैचों में हार नसीब हुई और छह मैच ड्रा पर खत्म हुए थे।
जसप्रीत बुमराह टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने पहले पहले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 2021 में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया था। अब आगामी पर्थ टेस्ट में दूसरी बार कप्तान की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले पांच गेंदबाजी की लिस्ट
1.गुलाम अहमद
2. श्रीनिवास वेंकटराघवन
3. बिशन सिंह बेदी
4. अनिल कुंबले
5. जसप्रीत बुमराह