पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित Playing 11, रवींद्र जडेजा हो सकते हैं बाहर; युवा खिलाड़ी करेगा डेब्यू!

Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

Indian Team Predicted Playing 11 for Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महासंग्राम शुरू होने में अब दो दिन बचे हैं। शुक्रवार से पहले टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है। इसके लिए दोनों ही टीमों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। इस सीरीज का नतीजा तय करेगा कि इस साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच कौन सी टीम खेलने वाली है। इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कौन से 11 सूरमा शामिल होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने में अहम योगदान देंगे।

पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

ओपनर्स: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पर होगी ओपनिंग की जिम्मेदारी

पहले टेस्ट मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके लिए वह पिछले कुछ दिन से काफी तैयारी भी कर रहे हैं। राहुल इससे पहले भी टेस्ट फॉर्मेट में ओपनर की भूमिका निभा चुके हैं।

मिडिल ऑर्डर: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल

बीसीसीआई ने सीरीज के लिए स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को चुना था और इसमें देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल नहीं था। लेकिन शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, ऐसे में उनके स्थान पर देवदत्त पडिक्कल की एंट्री प्लेइंग 11 में हो सकती है। वह पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं। पडिक्कल तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

नंबर चार पर विराट कोहली मोर्चा संभालेंगे, जिनसे फैंस को काफी सारी उम्मीदें हैं। इसके अलावा पांच नंबर पर ऋषब पंत और छह पर ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करेंगे। इसका मतलब है कि सरफराज खान प्लेइंग 11 से आउट रहेंगे।

ऑलराउंडर्स: नितीश रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन

पिच को देखते हुए भारतीय टीम एक स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला तय है। वहीं, नितीश रेड्डी का टेस्ट डेब्यू हो सकता है और वो मध्यम तेज गति से गेंदबाजी भी कर सकते हैं। दोनों खिलाड़ी बल्ले से भी योगदान देने में पूरी तरह से सक्षम हैं।

गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे, जो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई भी करेंगे। उनके साथ आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के ऊपर कंगारू बल्लेबाजों को परेशान करने की जिम्मेदारी होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications