BGT can't compete with IND vs PAK rivalry says Michael Hussey: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। इस सीरीज को लेकर खूब चर्चा हो रही है और मीडिया भी खूब बढ़-चढ़कर इसे कवर कर रही है। हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने इस सीरीज को भारत-पाकिस्तान राइवलरी से छोटा बताया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई तगड़े मुकाबले और सीरीज हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद हसी द्वारा दिया गया ये बयान बहुत मायने रखता है।
शायद ही हम कभी भारत-पाकिस्तान राइवलरी को टक्कर दे पाएं- माइकल हसी
हसी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए एशेज का महत्व बहुत अधिक है, लेकिन फिर भी भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी हमेशा टॉप पर रहेगी।
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम कभी भी भारत और पाकिस्तान की राइवलरी को टक्कर दे पाएंगे। ये एक अनोखी सीरीज है और उनके बीच राइवलरी काफी मजबूत है। मैं इस बात से सहमत हूं कि भारत ने अब खुद को विश्व क्रिकेट के पावरहाउस के रूप में स्थापित कर लिया है। पिछले दो या तीन दशक में ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत रही है तो मुझे लगता है कि इस राइवलरी का भी विकास हुआ है। दो शानदार टीमें और दो शानदार देश आमने-सामने होने जा रहे हैं। हर कोई यही देखना चाहता है।"
इस बार होगा भारत का असली टेस्ट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार टेस्ट सीरीज लगातार जीती हैं, लेकिन इस बार उनका असली टेस्ट होने वाला है। भारत कुछ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को भी मिस कर सकती है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार काफी मजबूत है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप फाइनल में भारत को लगातार हराते हुए दो बड़े खिताब जीते थे।
घर में ही न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम पर दबाव पहले से ही काफी अधिक है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स लगातार बयानबाजी करके माइंडगेम खेलना काफी पहले से ही शुरू कर चुके हैं। भारत इस दौरे पर कुछ क्रिकेटर्स का डेब्यू भी कराने वाली है।