Hindi Cricket News - युवराज सिंह ने जसप्रीत बुमराह के बैटिंग रिकॉर्ड का उड़ाया मजाक

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाया है। बुमराह के प्रथम श्रेणी मैचों में बल्लेबाजी आंकड़े का युवराज सिंह ने मजाक उड़ाया है और कहा है कि वो जवाब दें कि उनके आंकड़े बल्लेबाजी में इतने अच्छे क्यों नहीं हैं।

दरअसल युवराज सिंह और जसप्रीत बुमराह लाइव इंस्टाग्राम सेशन कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने तीनों ही प्रारूपों में अपने उच्चतम स्कोर की भी बात की। इस लिस्ट में आईपीएल भी शामिल था। इसी दौरान युवराज ने बुमराह की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वनडे में आपका उच्चतम स्कोर 10 रन है, टेस्ट में भी 10 रन है और आईपीएल में 16 रन है। इसके अलावा 80 फर्स्ट क्लास मैचों में सिर्फ 82 रन आपके नाम हैं।

इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भी युवराज सिंह को शानदार जवाब दिया। उन्होंने युवराज को गोवा के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी के बारे में बताया। बुमराह ने कहा कि मैंने घरेलू क्रिकेट में गोवा के खिलाफ सिर्फ 20 गेंद पर 42 रनों की धुआंधार पारी खेली है, जो कि मेरा उच्चतम स्कोर भी है।

ये भी पढ़ें: विजय शंकर ने निदहास ट्रॉफी फाइनल का किया जिक्र, डेविड वॉर्नर से साझा की यादें

इसके बाद युवराज सिंह ने जसप्रीत बुमराह को याद दिलाया कि किस तरह उन्होंने पैट कमिंस की गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया था। मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा था। जसप्रीत बुमराह ने उस मुकाबले में आते ही पैट कमिंस की पहली गेंद पर छक्का लगा दिया था। कमिंस उस मुकाबले में 5 विकेट ले चुके थे लेकिन बुमराह ने आते ही उन्हें छक्का जड़ दिया था। उनके इस शॉट को देखकर उस वक्त ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए थे और ताली बजाकर उन्होंने बुमराह के इस शॉट की तारीफ की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता