Jasprit Bumrah ICC Men’s Player of the Month Award winner: आईसीसी ने जून माह के प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेता बने खिलाड़ियों के नामों का खुलासा कर दिया है। पुरुष वर्ग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी नहीं दी थी। जसप्रीत बुमराह के साथ आईसीसी के इस सम्मान को हासिल करने के दावेदारों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज भी शामिल थे लेकिन इन दोनों को ही निराशा हाथ लगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह ने बरपाया था कहर
जून के महीने में यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब रहा। फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टूर्नामेंट को दोबारा अपने नाम किया था। भारत को चैंपियन बनाने में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की भूमिका बहुत अहम रही । बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों में 29.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 8.26 का रहा, जबकि इकॉनमी रेट 4.17 का रहा। इस तरह उन्होंने विकेट चटकाने के साथ-साथ बल्लेबाजों को रन देने में भी कंजूसी की।
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 2/6 के गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए थे और फिर पाकिस्तान के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, यूएसए के खिलाफ उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। सुपर 8 स्टेज में बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट हासिल किये थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भी 2 विकेट लिए थे।
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने पर पर जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा?
जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी के खास अवार्ड को जीतने पर खुशी जाहिर की और कहा,
"मुझे जून के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर खुशी हो रही है। यूएसए और वेस्टइंडीज में बिताए कुछ सप्ताह यादगार बिताने के बाद यह मेरे लिए विशेष सम्मान है। हमारे पास एक टीम के रूप में जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है, और मुझे इस व्यक्तिगत प्रशंसा को हासिल करने में खुशी हो रही है। टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना और अंत में ट्रॉफी उठाना अविश्वसनीय रूप से विशेष है, और मैं उन यादों को हमेशा अपने साथ रखूंगा।"
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने उन खिलाड़ियों को भी बधाई दी, जो दावेदार के रूप में शामिल थे। बुमराह ने कहा,
"मैं अपने कप्तान रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं।"