Jasprit Bumrah Workload Concern: मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली रही है। सीरीज में जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस साल बुमराह ने एक बड़ा कारनामा करके दिखाया है। दरअसल, वह 2024 में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले तेज गेंदबाज रहे। उन्होंने 386.4 ओवर फेंके और 85 विकेट हासिल किए। ये भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात नहीं है।
दरअसल, 2025 में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है और इंग्लैंड का दौरा भी रहेगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन से फरवरी से शुरू हो जाएगा, जिसमें अब ज्यादा समय नहीं बचा। इस अहम टूर्नामेंट से पहले बुमराह को रेस्ट मिलना बेहद जरूरी है, जिससे वह तरोताजा हो सकें। अगर उन्हें आराम नहीं मिलता, तो टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं।
बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए BCCI कर रहा है ये काम
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले बुमराह को एक महीने का ब्रेक मिलेगा। अगले छह महीनों में वह इंटरनेशनल क्रिकेट में और आईपीएल के मिलाकर 20 से अधिक मैच खेलने वाले हैं। दाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए को लेकर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया,
मेडिकल टीम बुमराह के कार्यभार को लेकर एनसीए के संपर्क में है। हम सभी स्थिति से अवगत हैं। लेकिन वह हमारे शीर्ष गेंदबाज हैं और उनके योगदान के बिना, पेस अटैक साधारण लग रहा है। उन्हें एक महीने का ब्रेक मिलेगा और उम्मीद है कि यह उनके लिए कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए एक अच्छा ब्रेक होगा।
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान एक वाकया देखने को मिला था, जिसमें जब रोहित को बुमराह से लगातार 8 ओवर फेंकने के बाद एक ओवर और डालने को कहते हैं, तो वो मना कर देते हैं। बुमराह कहते हैं कि बस अब और जोर नहीं लग रहा।
जसप्रीत बुमराह ने 2024 में तीनों फॉर्मेट में कुल 2320 गेंदें फेंकी हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 1999 गेंदें की और 45 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज ने 1989 गेंदें की और 40 विकेट झटके।