Most test wickets in Australia for India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का जलवा जारी है और अभी तक तीनों ही टेस्ट मैचों में वह सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज रहे हैं। बुमराह ने पर्थ में टीम इंडिया को जबरदस्त जीत दिलाई थी और फिर एडिलेड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए और दूसरी पारी में भी 2 विकेट झटक चुके हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जैसे ही अपना दूसरा विकेट हासिल किया, उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में अभी तक कपिल देव ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए थे और लंबे समय से टॉप पर बने हुए थे लेकिन अब उनको पीछे छोड़कर जसप्रीत बुमराह आगे निकल गए हैं। बुमराह के नाम अब ऑस्ट्रेलिया में 10 मैच की 20 पारियों में 52* (गाबा टेस्ट जारी है और संख्या में इजाफा हो सकता है) विकेट हो गए हैं। जबकि कपिल ने 11 मैच की 21 पारियों में 21 विकेट झटके थे। बुमराह औसत के मामले में कपिल से बेहतर हैं लेकिन इकॉनमी के मामले में वह पीछे हैं।
अगर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में नजर डाली जाए तो जसप्रीत बुमराह और कपिल देव के बाद तीसरे स्थान पर अनिल कुंबले मौजूद हैं। कुंबले ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं में 10 टेस्ट मैच की 18 पारियों में 49 विकेट चटकाए हैं। वहीं चौथे स्थान पर 40 विकेट के साथ अश्विन और पांचवें स्थान पर 35 विकेट के साथ बिशन सिंह बेदी मौजूद हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विकेट चटकाने के मामले में बुमराह सबसे आगे
मोहम्मद शमी की गैरमौजूगी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजी का सारा दारोमदार जसप्रीत बुमराह के कंधों पर हैं और उन्होंने अभी तक बिलकुल भी निराश नहीं किया है। बुमराह मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 3 मैच की 6 पारियों में 20* विकेट झटके हैं।