लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की तोड़ी कमर, 4 विकेट लेकर कपिल देव के बड़े रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

jasprit bumrah, team india, eng vs ind, lords test
बुमराह इस टेस्ट में चार विकेट ले चुके हैं (Pc: Jio hotstar App SS)

Jasprit Bumrah Brilliant Bowling: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भले ही जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी के जरिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान नहीं कर पाए थे और सिर्फ एक विकेट उनके खाते में आया था। लेकिन मैच के दूसरे दिन बुमराह खतरनाक लय में दिख रहे हैं। वह इंग्लिश टीम पर कहर बनकर टूटे हैं। उन्होंने एक-एक करके तीन विकेट चटका दिए हैं।

Ad

दूसरे दिन के खेल में जसप्रीत बुमराह के सबसे पहले शिकार इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स बने। उन्होंने स्टोक्स को 86वें की पहली ही गेंद पर बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। बोल्ड होने के बाद स्टोक्स का रिएक्शन देखने लायक रहा। वह 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बुमराह ने इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का सबसे अहम विकेट हासिल किया, जो कि जो रूट का था।

Ad

रूट को बुमराह ने 88वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। टेस्ट में ये 11वीं बार है, जब बुमराह ने रूट को अपना शिकार बनाया। रूट 104 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। क्रिस वोक्स ने अगली ही गेंद पर क्रिस वोक्स को पवेलियन की राह दिखाई। इस तरह 'बूम-बूम' बुमराह इस मुकाबले में अब तक 4 विकेट झटक चुके हैं। बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी की चलते टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली है और इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है।

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

इन 4 विकेटों की मदद से बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल, अब वह इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव को पछाड़ दिया है।

बुमराह अब तक इंग्लैंड में 46* विकेट ले चुके हैं। वहीं, कपिल देव ने 43 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर इशांत शर्मा का नाम है। उन्होंने इंग्लैंड में 51 विकेट हासिल किए हैं। इशांत से आगे निकलने के लिए बुमराह को 6 विकेट और अपने नाम करने होंगे। सीरीज अभी दो मैच और खेले जाने हैं, ऐसे में बुमराह के लिए इस आंकड़े को पार करना मुश्किल नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications