Jasprit Bumrah and Sam Konstas Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर से टक्कर होने जा रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड क्रिकेट की ये दो सबसे बेहतरीन टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के बीच आखिरी बार खेले गए मैच की एक घटना की यादें ताजा हो गई है। जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच शब्दबाण चले थे।
जी हां...कुछ महीनो पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी। इस टेस्ट सीरीज के सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच तकरार हो गई थी। जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों को किसी बात को लेकर आपस में उलझते हुए देखा गया था। इस मामले को लेकर करीब 2 महीने बाद खुद जसप्रीत बुमराह ने चुप्पी तोड़ी है और इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।
जहां इस मामले को लेकर टीम इंडिया के सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह ने साफ शब्दों में बताया कि ये मामला ऐसा नहीं था जैसा लोगों ने समझा। उन्होंने दो-टूक कहा कि ये शायद मिस कम्यूनिकेशन हो हो गया था।
सैम कोंस्टास से हुए विवाद पर बुमराह ने तोड़ी चुप्पी
एक इवेंट के दौरान टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास से जुड़े मामले को लेकर कहा कि,
“पता नहीं इसमें तो आपको कुछ और लग रहा होगा, मैं तो उससे पूछ रहा था कि 'सब ठीक है?' मम्मी ठीक है, घर पर सब ठीक है? उन्होंने (सैम कोंस्टास) बोला 'हां ठीक है' तो मैंने बोला 'अच्छा ठीक है अब गेंद डाल देता हूं।' आप लोगों ने कुछ और समझ लिया होगा। मुझे लगता है कि उधर शब्द नहीं थे इसलिए शायद मिसकम्युनिकेशन हो गया होगा।”
कभी-कभी मुझे भी आ जाता है गुस्सा- जसप्रीत बुमराह
इसके बाद यॉर्कर किंग बुमराह ने आगे कहा कि,
“इस तरह की घटनाएं तब होती हैं जब मैच क्लोस होता है। हम कुछ समय बर्बाद कर रहे थे, वे भी ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे। हम कुछ दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, यह सबसे अच्छा उदाहरण नहीं है। मैं हर समय गुस्से में नहीं रहता लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है।''