Jasprit Bumrah Fitness Issue : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले भारतीय टीम के सामने मुश्किल की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवालिया निशान बना हुआ है। वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं यह सवाल हर एक भारतीय फैंस के मन में है। क्योंकि अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो फिर टीम इंडिया के लिए यह एक बहुत ही बड़ा झटका होगा।
जसप्रीत बुमराह को लेकर हाल ही में बड़ा अपडेट सामने आया था। इसमें कहा गया था कि बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट को अंदर ही अंदर डिस्कस कर लिया गया है और उन्हें फिजिकल एक्टिविटी शुरू करने को बोल दिया गया है। ऐसे में बुमराह जिम में एक्सरसाइज के साथ ही हल्की बोलिंग भी शुरू कर सकते हैं। इसके बावजूद उनका चैंपियंस ट्रॉफी में जाना अभी पक्का नहीं हो पाया है।
जसप्रीत बुमराह को लेकर 11 फरवरी को लिया जाएगा आखिरी फैसला - रिपोर्ट
वहीं अब जसप्रीत बुमराह को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। इसके मुताबिक कहा जा रहा है कि बुमराह का स्कैन हो गया है और अब मेडिकल स्टाफ उनके साथ काम करेगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को लेकर आखिरी फैसला 11 फरवरी को किया जाएगा। मंगलवार को यह तय हो जाएगा कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान इंजरी की शिकायत हुई थी। इसके बाद पांच सप्ताह तक उन्हें एकदम आराम करने की सलाह दी गई थी। चोट की वजह से ही बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया। उनको लेकर अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं। अगर बुमराह बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में खिलाया जा सकता है। राणा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था। इसी वजह से उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के चांस बढ़ गए हैं।