Jasprit Bumrah latest injury update: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। बुमराह हाल ही में अपने स्कैन के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचे थे। उनके सभी तरह के स्कैन करा लिए जाने के बाद भी यह साफ नहीं हो पाया कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनाया जा सकेगा या नहीं। हालांकि, अब एक ताजा रिपोर्ट में यह पता चला है कि बुमराह एक से दो दिन के अंदर फिजिकल एक्टिविटी शुरू कर सकते हैं। ऐसे में बुमराह नेट्स पर गेंदबाजी भी शुरू करने के करीब हैं और इससे उनके दुबई जाने की उम्मीदें भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट को अंदर ही अंदर डिस्कस कर लिया गया है और उन्हें फिजिकल एक्टिविटी शुरू करने को बोल दिया गया है। ऐसे में बुमराह जिम में एक्सरसाइज के साथ ही हल्की बोलिंग भी शुरू कर सकते हैं। इसके बावजूद उनका चैंपियंस ट्रॉफी में जाना अभी पक्का नहीं हो पाया है। हालांकि, भारतीय बोर्ड बुमराह को लेकर अंतिम मिनट तक इंतजार करने की रणनीति लेकर चल रहा है। 2023 के वनडे विश्व कप में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उनका रिप्लेसमेंट लाने के लिए भी बोर्ड ने कुछ ऐसा ही किया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी पांच टेस्ट मैच खेलने के बाद बुमराह को समस्या हुई थी। इसके बाद बोर्ड ने उन्हें पांच सप्ताह तक एकदम आराम करने की सलाह दी थी। बुमराह के रेस्ट पर जाने के बाद बोर्ड की तरफ से कभी भी उनकी चोट को लेकर कुछ साफ अपडेट नहीं आई। बोर्ड ने अभी तक यह भी नहीं बताया है कि बुमराह की चोट आखिर कितनी गंभीर थी और उन्हें वास्तव में चोट लगी कहां है। बुमराह की वापसी को लेकर भी बोर्ड ने अभी तक कुछ भी साफ नहीं किया है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के आखिरी मैच के लिए बुमराह को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले ही उन्हें बाहर करके वरुण चक्रवर्ती को टीम का हिस्सा बना दिया गया।