Jasprit Bumrah latest fitness update from NCA: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में स्कैन हो चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में उनको लेकर अहम जानकारी सामने आ सकती है। फिलहाल बुमराह के बेंगलुरु में ही रुकने की उम्मीद है क्योंकि स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें बोर्ड और डॉक्टर्स के साथ बातचीत करनी होगी। BCCI की मेडिकल टीम ने बुमराह के सभी जरूरी स्कैन करा लिए हैं और अब रिपोर्ट का इंतजार है। इस रिपोर्ट के आधार पर उनके चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने को लेकर भी फैसला होना है।
जनवरी में जब बुमराह का स्कैन कराया गया था तो न्यूजीलैंड के एक काफी मशहूर डॉक्टर से भी सलाह ली गई थी। ऐसा माना जा रहा है की ताजा स्कैन को लेकर भी उस डॉक्टर से बातचीत की जा सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम फाइनल करने में अधिक समय नहीं बचा है, लेकिन भारतीय टीम अभी बुमराह की फिटनेस को लेकर ही असमंजस की स्थिति में है। जब तक बुमराह को लेकर मेडिकल टीम की फाइनल रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक भारतीय टीम कोई भी फैसला लेने की स्थिति में नहीं है।
बुमराह की फिटनेस को देखते हुए भारत ने प्लान B पर काम करना शुरू कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में बुमराह की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर लिया गया है। चक्रवर्ती को पहले वनडे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि, सीरीज में उन्हें मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही जब वनडे सीरीज की टीम घोषित हुई थी तब हर्षित राणा को पहले दो मैचों के लिए बुमराह की जगह टीम का हिस्सा बनाया गया था। हर्षित को सीरीज के पहले मैच में ही डेब्यू करा दिया गया।
हर्षित को जिस तरह से डेब्यू कराया गया और उनका प्रदर्शन जिस तरह का रहा उसे देखते हुए इस बात की बहुत उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी से अगर बुमराह बाहर हो गए तो उन्हें ही मौका मिलेगा। भारतीय टीम मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित को चैंपियंस ट्रॉफी में ले जा सकती है।