Jasprit Bumrah Injury Update : भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ा झटका लग सकता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि जसप्रीत बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि बुमराह रिकवरी के लिए एनसीए पहुंचे हैं, जहां पर उनका स्कैन कराया जाएगा। अगर स्कैन में सबकुछ सही निकला तभी वो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे। अगर उनके स्कैन रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ निकला तो फिर वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। इसी वजह से टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है।
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जो टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं। इन गेंदबाजों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि बुमराह के बाहर होने पर इन्हें मौका मिल सकता है।
3.हर्षित राणा
हर्षित राणा को कोच गौतम गंभीर का पूरा सपोर्ट मिला है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में अपना डेब्यू किया था और 3 विकेट चटका दिए थे। इसके अलावा हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया है। इसी वजह से उनके चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में शामिल किए जाने की संभावना ज्यादा है। कोच गौतम गंभीर को उनके ऊपर काफी विश्वास है।
2.शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि उसके बाद से ही शार्दुल डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए ना केवल हैट्रिक विकेट चटकाया था, बल्कि तूफानी पारी भी खेली थी। शार्दुल ठाकुर अगर टीम में आते हैं तो भारतीय टीम को बल्लेबाजी में भी एक बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएगा। शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर करने में सक्षम हैं। इसी वजह से वो एक जबरदस्त विकल्प हो सकते हैं।
1.मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। सिराज को जब टीम में मौका नहीं मिला था तो हर किसी को काफी हैरानी हुई थी। वो लगातार टीम इंडिया के लिए हर एक बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे थे। हालांकि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें स्क्वाड में शामि नहीं किया गया था। इसी वजह से अगर बुमराह बाहर होते हैं तो फिर सिराज की वापसी हो सकती है।