चैंपियंस ट्रॉफी से पहले NCA पहुंचे जसप्रीत बुमराह, फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट; जल्द होगा किस्मत का फैसला?

Neeraj
India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Jasprit Bumrah latest fitness update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंच चुके हैं। रविवार की शाम को बुमराह बेंगलुरु पहुंचे हैं और उनके वहां कम से कम तीन दिन रुकने की उम्मीद है। BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में बुमराह के स्कैन कराए जाएंगे। इसके बाद मेडिकल टीम उनकी कुछ और जांच कराएगी। सभी जांचों के पूरे होने के बाद भारतीय चयनकर्ताओं को उनके बारे में अपडेट दिया जाएगा। अगर बुमराह के स्कैन की रिपोर्ट सही हुई तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे। इस हफ्ते के अंत तक बुमराह के इस ICC इवेंट में हिस्सा लेने को लेकर फैसला आ सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब भारत की टीम घोषित की गई थी तब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि बुमराह के इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर फैसला उनकी फिटनेस पर निर्भर है। इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बुमराह उपलब्ध नहीं हैं। भारत को बुमराह के बारे में फैसला जल्दी ही करना होगा क्योंकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम एक सप्ताह के अंदर ICC को देनी है। भारतीय टीम में हर्षित राणा का चयन इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए किया गया है। अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह हर्षित को टीम में शामिल किया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना हो सकती है। इस टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले भारत को वहीं खेलने हैं। इसके लिए वे टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक कैंप भी करेंगे। भारतीय टीम बुमराह के फिटनेस को लेकर फिलहाल काफी चिंतित होगी क्योंकि उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण उनकी गैरमौजूदगी में कमजोर पड़ सकता है। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वापसी तो कर ली है, लेकिन अब भी उनकी फिटनेस और लय पर सवाल हैं। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ केवल दो टी-20 मैचों में ही खेलने का मौका मिला था। ऐसा बताया गया था कि उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ही काफी सोच-विचार करके उन्हें मैदान में उतारा जा रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications