जसप्रीत बुमराहजसप्रीत बुमराह सहित मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी आईपीएल के लिए अभ्यास में जुटे हुए हैं। अभ्यास सेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें जसप्रीत बुमराह ने छह अलग-अलग गेंदबाजों का एक्शन कॉपी किया है। जसप्रीत बुमराह नेट अभ्यास के समय कुछ गेंदबाजों का एक्शन कॉपी करते हुए मस्ती मजाक कर रहे हैं और अन्य खिलाड़ी उनके सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।जसप्रीत बुमराह ने छह अलग-अलग गेंदबाजों का एक्शन कॉपी किया है और मुंबई इंडियंस के आधिकरिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट जारी करते हुए पूछा गया है कि क्या आप अनुमान लगा सकते हैं? इस वीडियो में किन गेंदबाजों का एक्शन कॉपी हुआ है उसके बारे में बताने के लिए कहा गया है। यह भी पढ़ें:आईपीएल इतिहास की 3 सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक्शन का अनुमानहालांकि जसप्रीत बुमराह ने जिन गेंदबाजों को कॉपी किया है उनके बारे में पूरी तरह तो नहीं बताया जा सकता लेकिन कुछ अनुमान हम लगा सकते हैं। सम्भवतः उन्होंने लसिथ मलिंगा, ग्लेन मैक्ग्रा, रविन्द्र जडेजा, केदार जाधव, राशिद खान और अनिल कुंबले के गेंदबाजी एक्शन को कॉपी किया है। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव को जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की कॉपी करते हुए देखा गया है।📹 Can you guess all 6️⃣ bowlers Boom is trying to imitate? 🤔 PS: Wait for the bonus round 😉 #OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/RMBlzeI6Rw— Mumbai Indians (@mipaltan) September 7, 2020मुंबई इंडियंस की टीम अबुधाबी में आईपीएल का अभ्यास कर रही है। पहला मैच में इस शहर में ही होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 19 सितम्बर को मुंबई इंडियंस की टीम पहला मुकाबला खेलेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस की तुलना में काफी देरी से अभ्यास शुरू किया है। कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों के कारण टीम को वापस आइसोलेट कर दिया गया था। मुंबई इंडियंस की टीम डिफेंडिंग चैम्पियन है इसलिए उन पर दबाव ज्यादा होगा। लसिथ मलिंगा इस बार नहीं खेल रहे हैं इसलिए टीम की गेंदबाजी का जिम्मा पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह के कंधों पर है। हालांकि ट्रेंट बोल्ट और मिचेल मैक्लैनेघन भी मुंबई इंडियंस में खेलेंगे।