Jasprit Bumrah Big Achievement : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अभी थोड़ा समय है लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जसप्रीत बुमराह को आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल टेस्ट मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें इस खास अवॉर्ड से नवाजा गया है। बुमराह टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले भारत के आज तक के इकलौते पेसर हैं। इस तरह बुमराह ने इतिहास रच दिया है।
जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो उनके लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था। उन्होंने सिर्फ 13 मैचों में 71 विकेट चटकाए थे। खासकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी काफी बेहतर खेल दिखाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह ने शानदार खेल दिखाते हुए कुल 32 विकेट लिए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की एक सीरीज में किसी भी गेंदबाज का संयुक्त रूप से यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द् ईयर बनने वाले बने पहले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वो भारत के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बने हैं जिन्होंने आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है। अभी तक रविचंद्रन अश्विन ही ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने इस अवॉर्ड को जीता था लेकिन वो तेज गेंदबाज नहीं थे। इसके अलावा राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत चुके हैं। अब जसप्रीत बुमराह का नाम भी इसमें जुड़ गया है।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस वक्त इंजरी का शिकार हैं। वो इस वक्त रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उनको अगले महीने से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है। सबकी निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं। अगर बुमराह बाहर हुए तो फिर ये भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है।