Most Defeats in Champions Trophy: वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ही दिनों के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का जलवा देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट की वापसी करीब 8 साल बाद होने जा रही है। ऐसे में फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी यानी मिनी वर्ल्ड कप 2025 इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इसी बीच इस टूर्नामेंट के कुछ खास रिकॉर्ड्स को लेकर चर्चा हो रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफलतम टीम की बात करें तो वो टीम इंडिया रही है। जिन्होंने इस इवेंट में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। तो वहीं जब हम बात करें इस टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा हारने वाली टीमों की तो इसमें भी कुछ बड़ी टीमें शुमार हैं। जिसमें से कुछ ऐसी टीमें भी हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन रह चुकी हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 टीमें जिनको चैंपियंस ट्रॉफी में करना पड़ा है सबसे ज्यादा मैचों में हार का सामना।
3.श्रीलंका-11 हार
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में श्रीलंका की टीम ने भारत के साथ संयुक्त रूप से ट्रॉफी को अपने नाम किया था। श्रीलंकाई टीम अपने खराब वनडे रिकॉर्ड की वजह से इस बार तो टूर्नामेंट में हिस्सा तक नहीं ले पा रही है। श्रीलंकाई टीम इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की सूची में शुमार है। लंका ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में 27 मैच खेले हैं। जिसमें से उन्हें 11 मैचों में हार मिली है।
2.दक्षिण अफ्रीका-11 हार
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की शुरुआत 1998 में हुई थी। जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने खिताब पर कब्जा किया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम इसके बाद से इस टूर्नामेंट को कभी नहीं जीत सकी है। प्रोटियाज टीम भले ही एक बार चैंपियन रही है। लेकिन इनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच हारने की रिकॉर्ड लिस्ट में जगह है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 24 मैच खेले हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में मात खाई है।
1.पाकिस्तान- 12 हार
मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान कहे या फिर 2017 की चैंपियन टीम। हम यहां पर डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान की बात कर रहे हैं। इस टीम के नाम चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड है। पाकिस्तान ने इस इवेंट में 23 मैच खेले हैं। जिसमें से उन्होंने जीत से ज्यादा मैच हारे हैं। वो अब तक 12 मैच हार चुके हैं। पाकिस्तान सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है।