Jasprit Bumrah latest recovery update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस (MI) की टीम थोड़ी मुश्किल में दिखाई दे रही है। टीम के कुछ खिलाड़ी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं जिनकी जगह पर रिप्लेसमेंट साइन कर लिए गए हैं। हालांकि MI के सबसे खतरनाक हथियार जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अब भी कुछ साफ नहीं हो पा रहा है। बुमराह लगातार अपनी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह कब MI से जुड़ेंगे इसको लेकर सही अपडेट का इंतजार है। अब टीम के हेडकोच महेला जयवर्धने ने MI फैंस को एक गुड न्यूज दी है।
जयवर्धने ने कहा, वह अब भी NCA में है और उसे दिन प्रति दिन लगातार करीब से देखा जा रहा है। वह रिकवरी कर रहा है और अच्छी भावना में है। उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जिन्होंने हमारे लिए पिछले कई सालों से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह ने दो मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और लगभग अकेले दम पर भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड किया था। बुमराह जैसे गेंदबाज को समय-समय पर ब्रेक दिया जाना काफी आवश्यक है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें ब्रेक लेने का मौका नहीं मिला था। इसके परिणामस्वरूप आखिरी मैच में उन्हें पीठ में समस्या हुई और वह मैदान से बाहर चले गए। बुमराह एक बार पहले स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना कर चुके हैं और इसी वजह से उनको लेकर टीम प्रबंधन ने किसी प्रकार का जोखिम लेना उचित नहीं समझा।
चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में बुमराह के वापसी करने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। जब इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था तब बुमराह का नाम टीम में शामिल था। हालांकि सीरीज शुरु होने से एक दिन पहले वरुण चक्रवर्ती को टीम का हिस्सा बना दिया गया। बाद में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से भी वह बाहर हो गए। बुमराह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।