Sanjana Ganesan and Junior Bumrah Showers Love on Cricketer : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के ही नहीं बल्कि दुनिया के नंबर गेंदबाज बन चुके हैं। नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट लेकर फिर से क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने इस दौरान 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।
उन्होंने शोएब अख्तर का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा और वह अब टेस्ट में शोएब अख्तर से ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की शुरआत साल 2018 में की थी। मेलबर्न में भारतीय क्रिकेट टीम की करारी हार हुई है, लेकिन इसके बावजूद बुमराह को हर तरफ से प्यार मिल रहा है। इसी कड़ी में जसप्रीत बुमराह की वाइफ ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इमोशनल स्टोरी शेयर की है, जो उन्होंने अपने पति को डेडिकेट की है।
स्टोरी में दिखे जूनियर बुमराह
जसप्रीत बुमराह की वाइफ और स्पोर्टस प्रजेंटर संजना गणेशन ने सोमवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है। जिसमें जसप्रीत बुमराह के बेटे अंगद अपने दोनों हाथ में रेड बॉल पकड़े हुए हैं, और इस पोस्ट पर अंगद की तस्वीर के साथ लिखा है कि मैं आप पर गर्व करता हूं डैडा, आज भी और हमेशा भी। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने पर्थ में और फिर मेलबर्न में पारी में पांच विकेट लिए, जिसकी वजह से उनके बेटे अगंद अपने हाथों में दो रेड बॉल लिए हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं संजना गणेशन ने सोमवार की सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 2024 की जर्नी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार की खूबसूरत यादों को समेटा हुआ है। इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह कहीं मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं तो कहीं अपने बेटे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं।