Jasprit Bumrah Special Request To Rohit Sharma at MCG: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का सबसे अहम मुकाबला खेला जा रहा है। यही वजह है कि दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। हमेशा की तरह इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह टीम के लिए सबसे उपयोगी गेंदबाज साबित हुए हैं। मैच में जब भी विकेट की जरूरत पड़ी, रोहित शर्मा ने उनको गेंद थमाई। हालांकि, एक समय पर बुमराह लगातार ओवर फेंकते हुए थके नजर आए और उन्होंने रोहित से खास अपील भी की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बुमराह लगातार आठ ओवर गेंदबाजी करने के बाद थके हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद जब रोहित ने उन्हें एक और ओवर गेंदबाजी करने के लिए कहा, तो बुमराह मना कर देते हैं। वीडियो में रोहित, बुमराह को कहते हैं, 'एक और डाल ले बुमराह आखिरी विकेट ले ले।' इस पर बुमराह कहते हैं, 'और जोर नहीं लग पा रहा।'
आप भी देखें यह वीडियो:
बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह इस मुकाबले में 50 से ज्यादा ओवर फेंक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 8 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने जिस तरह से बुमराह का साथ दिया है अगर वो पहली पारी में देते, तो शायद टीम इंडिया इस समय मजबूत स्थिति में होती।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ की मजबूत
पैट कमिंस की अगुवाई वली टीम इस मुकाबले में जीत के करीब है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए थे। नाथन लियोन (41) और स्कॉट बोलैंड (10) अभी क्रीज पर हैं। कंगारुओं की कुल लीड 333 रन की हो चुकी है। ऐसे में अब भारत को मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 300 से ज्यादा रन का टारगेट मिलेगा।
MCG में चौथी पारी में ये स्कोर हासिल कर पाना लगभग नामुमकिन है। वहीं, टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के ऊपर काफी दबाव होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया मैदान पर किस अप्रोच के साथ उतरेगी।