"लोग मेरे जरिए कमाई कर रहे हैं"- लॉर्ड्स में 5 विकेट हॉल लेने के बाद बुमराह का बड़ा बयान, सचिन का भी किया जिक्र

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

Jasprit Bumrah Hits Back To His Critics: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 5 विकेट हॉल लिया। इस तरह बुमराह का नाम भी उन गेंदबाजों में शुमार हो गया, जिन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर पारी में पांच विकेट लिए। बुमराह ने लीड्स में भी पंजा खोला था लेकिन दूसरी पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। वहीं एजबेस्टन टेस्ट से उन्होंने आराम लिया था। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी लेकिन अब उन्होंने अपने आलोचकों पर खुलकर पलटवार किया है और तीखा बयान दिया है।

Ad

आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन हैरी ब्रूक को आउट किया। वहीं उन्होंने दूसरे दिन की शुरुआत में ही कमाल किया और सबसे पहले विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। इसके बाद बुमराह ने शतकवीर जो रूट को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। फिर क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स का विकेट लेकर पारी में पंजा खोला। बुमराह ने 27 ओवर में 74 रन देकर पांच विकेट झटके।

जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों पर साधा निशाना

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद जसप्रीत बुमराह ने मीडिया से बात की और उन्होंने अपने कार्यभार व एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी में केवल तीन टेस्ट खेलने के बारे में चल रही चर्चाओं के बारे में बात की। तेज गेंदबाज ने कहा कि वह इस तरह की चर्चाओं को रोक नहीं सकते। साथ ही उन्होंने लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बुमराह ने कहा,

"ऑनर्स बोर्ड पर होना अच्छी बात है, लेकिन मुझे पता है कि चर्चा होती रहेगी। यहां बहुत सारे कैमरे हैं। जब हम प्रैक्टिस करते हैं, तब भी बहुत सारे कैमरे होते हैं। यह दृष्टिकोण और सब्सक्राइबर का युग है। मुझे पता है कि हर कोई कुछ सनसनीखेज बनाना चाहता है। चीजें होती हैं, लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है। लोग मेरे जरिए पैसे कमा रहे हैं तो ये अच्छी बात है। कम से कम वे मुझे आशीर्वाद देंगे कि मैंने उन्हें व्यूअरशिप दी। लेकिन मैं उन सभी चीजों के बारे में नहीं सोचता। जब तक आप यह जर्सी पहन रहे हैं, आपको जज किया जाएगा। हर क्रिकेटर इससे गुजरता है।"
Ad

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आगे सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया और कहा,

"जब तक मैं टीवी पर हूं, जजमेंट आते रहेंगे। यह स्पष्ट है कि यह पेशेवर खेल का हिस्सा है। आपको हमेशा आपके प्रदर्शन के अनुसार दिन-प्रतिदिन से आंका जाएगा। सचिन सर ने 200 टेस्ट मैच खेले, और उन्हें भी अभी भी आंका गया। तो सब लोग आकलन करते हैं। ऐसा ही है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications