Jasprit Bumrah 5 Wickets Haul Lord's Test: लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोलकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि 'जस्सी जैसा कोई नहीं।' एजबेस्टन टेस्ट में रेस्ट करने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह की फिर से वापसी हुई है। मैच के पहले दिन बुमराह का खासा कमाल देखने को नहीं मिला था और वो सिर्फ एक विकेट ले पाए थे। लेकिन दूसरे दिन जस्सी की गेंदों ने आग उगलना शुरू कर दिया है। उन्होंने इस सीरीज में दूसरा पंजा खोल लिया है।
बुमराह ने मैच के पहले दिन हैरी ब्रूक के रूप में एकमात्र सफलता हासिल की थी। हालांकि, दूसरे दिन के खेल में उनका एक अलग रूप देखने को मिला। दूसरे दिन के पहले सेशन में बुमराह ने बेन स्टोक्स को अपना सबसे पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने शतकवीर जो रूट और क्रिस वोक्स को भी चलता किया। बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड करके अपने 5 विकेट पूरे किए।
5 विकेट हॉल लेकर बुमराह ने बनाया ये रिकॉर्ड
बुमराह अब विदेश में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। विदेशी धरती पर ये उनका 13वां फाइफर रहा। इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव (12 बार) के नाम दर्ज था। इसी के साथ बुमराह इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय बॉलर भी बन गए हैं। उनके नाम 47 विकेट हो गए हैं।
इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमटी
बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए हैं। दूसरे दिन के है में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 136 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट रहे, जिन्होंने 104 रनों का योगदान दिया। टेस्ट फॉर्मेट में रूट का ये 37वां शतक रहा। उनके अलावा जेमी स्मिथ ने 51 रन की अहम पारी खेली।
वहीं, भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बुमराह ही रहे। उन्होंने 27 ओवरों के स्पेल में 74 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम की पारी शुरू हो गई है। टीम ने यशस्वी जायसवाल के रूप में अपना पहला विकेट भी गंवा दिया है।