3 Injured Fast Bowlers Beofre Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इस वक्त इस मेगा इवेंट का काउंटडाउन चल रहा है। इस ब्लॉकबस्टर टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पाकिस्तान और यूएई में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए इस वक्त सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी में जुटी हैं। जिनकी नजरें इस टूर्नामेंट के खिताब पर टिकी हैं।
पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहे मिनी वर्ल्ड कप से कई स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। जिसमें पैट कमिंस से लेकर जोश हेजलवुड जैसे कई दिग्गजों का नाम शामिल हैं। इसी तरह से अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की कतार में भी कुछ खिलाड़ी खड़े हैं। इसी बीच इस वक्त कुछ ऐसे खतरनाक तेज गेंदबाज हैं जो चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं वो 3 खतरनाक तेज गेंदबाज जिनकी चोट चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी टीमों के लिए बनी है टेंशन।
3.हारिस रऊफ (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अपनी टीम के लिए बहुत ही उपयोगी गेंदबाज साबित हुए हैं। पाकिस्तान में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में हारिस रऊफ की छाती की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। जिसके बाद अब उनकी चोट भी पाकिस्तान के लिए टेंशन बन गई है। वैसे बताया जा रहा है कि हारिस रऊफ की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। लेकिन फैंस को फिर भी उनकी वापसी का इंतजार रहेगा।
2.लोकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम अंडर डॉग के रूप में उतरी है। इस टीम को भले ही दावेदार नहीं माना जा रहा है। लेकिन इस टीम के पास जबरदस्त क्षमता है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त टेंशन में डूबी है। क्योंकि उनकी टीम के स्पीड स्टार लोकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए हैं। फर्ग्यूसन को हैमस्ट्रिंग में शिकायत है और उनकी फिटसेन पर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में ये न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय है।
1.जसप्रीत बुमराह (भारत)
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कमाल का प्रदर्शन भी कर रही है। लेकिन भारत के लिए टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस सबसे बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। बुमराह बैक इंजरी का जूझ रहे हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के बाद से ही बाहर हैं। टीम के इस मैच विनर गेंदबाज का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदेह की स्थिति में है।