Indian bowlers who Have achieved the highest rating in tests: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बोलबाला देखने को मिल रहा है। इस तेज गेंदबाज ने अपनी खतरनाक पेस और लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को खौफ में रखा है। बुमराह टेस्ट क्रिकेट में तो अपने करियर के अलग ही दौर से गुजर रहे हैं तभी तो उन्होंने भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए हैं।
मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में नंबर-1 पर बने हुए हैं और उन्हें 907 रेटिंग पॉइंट्स मिले। वो इस रेटिंग पॉइंट्स के दम पर भारत के लिए टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में हासिल की है सर्वोच्च रेटिंग।
3. रवींद्र जडेजा- 899
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपने बल्ले से खूब जादू दिखाते हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी में भी कोई कमी नहीं है। वो भारतीय टीम को पिछले कई सालों से स्पिन गेंदबाजी में काफी सपोर्ट कर रहे हैं। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी फिरकी से धमाल मचाया है, जहां उन्होंने 2017 की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किए। उन्होंने उस साल 899 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए और वह भारत के लिए तीसरे बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स लेने वाले गेंदबाज हैं।
2. आर अश्विन- 904
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे आर अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। आर अश्विन टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्पिन गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने करीब 15 साल तक डोमिनेट किया। अश्विन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की वो अपने आप में खास है। अश्विन की इन उपलब्धि में से एक 2016 में हासिल की गई सर्वश्रेष्ठ रेटिंग भी है। उन्होंने उस साल 904 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए थे।
1. जसप्रीत बुमराह- 907
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। वो पिछले कुछ महीनो से जबरदस्त धमाल मचा रहे हैं, जहां उन्होंने लगातार टेस्ट में विकेट निकाले हैं। पिछले साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेंटिंग पॉइंट्स हासिल किए। उन्हें 907 रेटिंग पॉइंट्स मिले और वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए।