Jasprit Bumrah latest fitness update: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में हार मिली थी। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। MI को आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलना है। अहमदाबाद में होने वाले इस मैच से पहले MI के हेड कोच ने ने बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। कुछ समय पहले यह रिपोर्ट्स आई थी कि जल्द ही बुमराह MI के साथ जुड़ सकते हैं लेकिन महेला जयवर्धने ने उन सभी रिपोर्ट्स को गलत बताया है।
जसप्रीत बुमराह फिलहाल NCA में रिहब कर रहे हैं और उन्हें आईपीएल खेलने के लिए अब तक क्लियरेंस नहीं मिल पाया है। जयवर्धने ने बताया की बुमराह की वापसी को लेकर फिलहाल कोई समय नहीं बताया गया है तो फिलहाल वह आईपीएल खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
उन्होंने कहा, बुमराह के अलावा हर कोई उपलब्ध है। जैसा कि मैं अपने पिछले इंटरव्यू में भी कहा था कि उनकी फिटनेस पर रोजाना के हिसाब से निगाह रखी जा रही है। अभी तक तो सब कुछ सही लग रहा है। हालांकि NCA ने कोई टाइमलाइन नहीं दी है तो हमें उसके लिए इंतजार करना होगा।
बुमराह ने जनवरी की शुरुआत में आखिरी बार कोई क्रिकेट मैच खेला था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच में बुमराह ने हिस्सा लिया था। इसी मैच में उन्हें पीठ में समस्या हुई थी जिसके बाद मैच के बीच से ही उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। बुमराह ने मैच की एक पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी। ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद बुमराह का रिहैब शुरू हुआ है जो अब तक चल रहा है। अपनी इसी चोट के चलते बुमराह ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका भी गंवाया है। उन्हें पहले चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में चुना गया था लेकिन फिर उनके फिट नहीं हो पाने की स्थिति में उन्हें बाहर कर दिया गया। बुमराह एक बार पहले स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण काफी लंबे समय तक मैदान से दूर रह चुके हैं। इस बार उनको लेकर सावधानी बरती जा रही है।