पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मैक्ग्रा ने कहा कि इस वक्त बुमराह तथा कगिसो रबाडा श्रेष्ठ गेंदबाज हैं। एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत करते हुए गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों के बारे में उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ मौजूदा समय में श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। कोहली को भी उन्होंने श्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में रखा।
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार श्रेष्ठ बल्लेबाजों के बारे में पूछने पर मैक्ग्रा ने कोहली और स्मिथ का नाम लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्मिथ पारंपरिक तकनीक का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन बल्लेबाजी बेहतरीन करते हैं। कोहली को उन्होंने तकनीक के मामले में बेहतर बताते हुए एक शानदार खिलाड़ी और आक्रामक कप्तान बताया।
यह भी पढ़ें: वर्नन फिलैंडर के ऊपर आईसीसी ने की बड़ी कार्रवाई
भारतीय गेंदबाज के बारे में ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि बुमराह लम्बे रनअप से गेंदबाजी नहीं करते लेकिन उनकी गेंदों में नियन्त्रण होता है। वे सकारात्मक रवैये के साथ गेंदबाजी करते हैं। इसके साथ ही इस पूर्व कंगारू खिलाड़ी ने रबाडा को लेकर कहा कि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ और वे शानदार हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को उन्होंने इस लिस्ट में नहीं रखा।
गौरतलब है कि ग्लेन मैक्ग्रा अपने समय के श्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उनका ध्यान गेंदबाजी करते हुए सिर्फ बेहतरीन लाइन और लेंग्थ पर रहता था। उनकी गेंदबाजी में स्पीड नहीं होती थी लेकिन लाइन बिलकुल सटीक होती थी।