Hindi Cricket News- जोस बटलर को सेंड ऑफ़ करने के कारण वर्नन फिलैंडर पर लगा जुर्माना

 वर्नन फिलैंडर
वर्नन फिलैंडर

दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज वर्नन फिलैंडर पर आईसीसी ने पंद्रह फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा इस तेज गेंदबाज को एक डीमेरिट पॉइंट भी मिला है। यह सजा जोस बटलर को आउट करने के बाद पवेलियन लौटने का इशारा करने की वजह से दी गई। शनिवार को जोहान्सबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन यह घटना घटित हुई।

दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज को इंग्लैंड की पारी के दौरान नौ गेंद फेंकने के बाद टॉर्न में हेमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद आईसीसी ने अपना यह फैसला सुनाया। एक प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया गया कि वर्नन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इससे आगे किसी प्रकार की कोई सुनवाई इस मामले में नहीं होगी। बटलर को आउट करने के बाद इस गेंदबाज को हाथ से इशारा करते हुए कुछ गाली देते हुए देखा गया था। हालांकि वह शब्द क्या था इसका पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें:युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर रिलीफ मैच में खेलेंगे

इससे पहले पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट के दौरान कगिसो रबाडा ने भी कुछ ऐसा ही किया था। इसके बाद उन्हें मैच फीस का फाइन लगाने के अलावा डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया। चौबीस महीने में चार डीमेरिट पॉइंट पूरे होने के कारण उन्हें जोहांसबर्ग टेस्ट से बाहर कर दिया गया।

इंग्लैंड ने सीरीज पर पकड़ बनाकर रखी है और दक्षिण अफ्रीका को 466 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। देखना होगा इसमें उनका खेल कैसा रहेगा।

Quick Links