पूर्व भारतीय खिलाड़ी और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर रिलीफ मैच में खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है। युवराज सिंह के अलावा पाकिस्तान के पूर्व महान ऑल राउंडर वसीम अकरम भी खेलेंगे। पोटिंग इलेवन और वॉर्न इलेवन के बीच यह चैरेटी मैच अगले महीने खेला जाएगा।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से पीड़ितों की मदद के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से आठ फरवरी को यह मैच आयोजित किया गया है। भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को पोंटिंग इलेवन टीम का कोच बनाया गया है। इसके अलावा वॉर्न इलेवन टीम के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी कर्टनी वॉल्श को कोच नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: जहीर खान को मिलेगा पद्म श्री अवॉर्ड
युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के कुछ पूर्व खिलाड़ियों के खिलाफ खेल चुके हैं और उनके साथ ही अब बुशफायर मैच में हिस्सा लेंगे। एडम गिलक्रिस्ट, एंड्रू सायमंड्स, माइक हसी आदि खिलाड़ी इस चैरेटी मुकाबले का हिस्सा होंगे। आठ फरवरी को होने वाले इस मैच के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों का मुकाबला भी है।
सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं लेकिन इस मैच में सचिन कोच होंगे और पोंटिंग कप्तान होंगे। युवराज सिंह और अकरम कौन सी टीम में जाएंगे, इसका फैसला आने वाले दिनों में होगा।