जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं: सचिन तेंदुलकर

Enter caption

जसप्रीत बुमराह जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि वह आगे दुनिया के सबसे कामयाब गेंदबाजों में गिने जाएंगे। उन्होंने आईपीएल के फाइनल में मुंबई की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटके। यह मैच मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीत लिया था। उन्हें इस खिताबी मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद हर किसी ने बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की। खासकर सचिन तेंदुलकर ने उनकी काफी प्रशंसा की। मास्टर ब्लास्टर ने उन्हें वर्तमान में दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया।

सचिन ने युवराज सिंह के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऑन रिकॉर्ड मैं यह बात कह रहा हूं कि इस समय बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। यही नहीं, अभी उनका बेस्ट आना बाकी है। वह इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में अपना अहम योगदान देंगे। अगर मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग का चौथी बार खिताब जीती है तो उसमें बुमराह का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। बुमराह ने खिताबी मुकाबले में आखिरी दो ओवर इतने बेहतरीन डाले कि उन्होंने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। उन्होंने अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो का विकेट झटका था।

युवराज ने साथी खिलाड़ी बुमराह के लिए कहा कि उनका एक्शन अजीब है। इस वजह से यह पता नहीं चलता है कि गेंद किस तरह आ रही है। उधर, बुमराह ने कहा कि मैं गेंद को साधारण रखता हूं और भरोसा रखता हूं कि अच्छी ही गेंद डालूंगा। मैं ज्यादा चीजों के बारे में नहीं सोचता। बस जो गेंद डालने जा रहा हूं, उसी के बारे में सोचता हूं। अगर आप अतिरिक्त दबाव नहीं लेंगे तो फ्री होकर गेंदबाजी कर सकेंगे। मैं हमेशा मैदान पर वापसी करने की कोशिश में लगा रहता हूं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma