इंग्लैंड की टीम का भारत (IND vs ENG) दौरा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। चौथे टेस्ट में आराम करने के बाद तेज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
रांची में खेले गए चौथे टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने बुमराह को स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया था। सीरीज की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेले क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया था। उनकी जगह मुकेश कुमार की स्क्वाड में वापसी हुई थी, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। अब पांचवें टेस्ट में दाएं हाथ के अनुभवी गेंदबाज बुमराह फिर से एक्शन में दिखेंगे।
मंगलवार को बुमराह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इन तस्वीरों में वह धर्मशाला के मैदान पर ट्रेनिंग किट पहने टीम के दो अन्य सदस्यों के साथ पोज देते दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
धर्मशाला।
गौरतलब है कि रांची टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करना का मौका मिला था। अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सभी का दिल भी जीता था। इंग्लैंड की पहली पारी में आकाश दीप तीन अहम विकेट लेने में सफल रहे थे।
हालाँकि, अब देखने वाली बात होगी कि बुमराह की टीम में वापसी के बाद आकाश दीप की जगह बरकरार रहती है या नहीं। वैसे धर्मशाला में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, ऐसे में तीन तेज गेंदबाजों को भी खिलाया जा सकता है।
बुमराह का प्रदर्शन सीरीज में अब तक लाजवाब रहा है। उन्होंने तीन मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। आखिरी मुकाबले में टीम और फैंस को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।