भारत vs वेस्टइंडीज: तीसरे टी20 मैच के लिए 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिया गया आराम

Enter caption

जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और उमेश यादव को चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अंतिम टी20 मुकाबले में आराम दिया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को और प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की घोषणा की। इसके अलावा टीम में सिद्धार्थ कौल भी भारतीय टीम में शामिल किये गए हैं।

सिद्धार्थ कौल ने अंतिम बार एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मैच में शिरकत की थी। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में आगाज किया था और ब्रिस्टल में इंग्लैंड दौरे पर भी एक मुकाबला खेलने का अवसर इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को मिला था। तीन मुख्य खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरा ध्यान में रखते हुए आराम देने का फैसला लिया गया। कोलकाता और लखनऊ में दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुकी है।

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के अलावा अगले साल होने वाले आईसीसी विश्वकप को भी ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया। अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का यह काफी अच्छा मौका है और यही करते हुए तीनों गेंदबाजों को आराम दिया गया है।

खिलाड़ियों पर वर्कलोड भी एक चिंता का विषय है और इसी के चलते विराट कोहली को आराम दिया गया है। इसके अलावा कोहली और रवि शास्त्री ने बीसीसीआई से निवेदन भी किया है कि तेज गेंदबाजों को विश्वकप से कम से कम दो सप्ताह समय मिले, ऐसा आईपीएल कार्यक्रम तैयार किया जाए। उल्लेखनीय है कि अगले साल आईपीएल के तुरंत बाद विश्वकप है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को आराम के लिए समय देना भी काफी अहम है।

वेस्टइंडीज की टीम को टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के अलावा वन-डे और टी20 में भी शिकस्त दी है।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links