Jasprit Bumrah missed multi-nation tournament: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का साथ नहीं मिलेगा। बुमराह चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया को उम्मीद थी कि धाकड़ गेंदबाज शायद स्क्वाड में बदलाव की अंतिम तिथि तक फिट हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें हर्षित राणा से रिप्लेस कर दिया गया। बुमराह को साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बैक इंजरी हुई थी और तब से वह फिट नहीं हुए हैं। फिलहाल धाकड़ गेंदबाज NCA में है और अपनी रिकवरी में जुटा हुआ है।
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से भारत की चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने की उम्मीदों को झटका जरूर लगा है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब बुमराह चोट के कारण किसी मल्टी-नेशन टूर्नामेंट से बाहर हुए हों। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 मल्टी-नेशन टूर्नामेंट का जिक्र करने जा रहे हैं, जिसमें बुमराह चोट के कारण ही खेल पाए।
3. चैंपियंस ट्रॉफी 2025
19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह एक बार फिर अपना जलवा दिखाएंगे और भारत को लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में मदद करेंगे। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि बुमराह अपनी बैक इंजरी से नहीं उबर पाए हैं। इसी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे।
2. टी20 वर्ल्ड कप 2022
साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, जिसमें जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाए थे। उस समय भी बुमराह को बैक इंजरी हुई थी और इसी वजह से वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। भारत ने टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उसे इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार मिली थी।
1. एशिया कप 2022
इंग्लैंड दौरे पर हुई बैक इंजरी के कारण जसप्रीत बुमराह ना सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने से चूक गए थे, बल्कि इससे पहले हुए एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे। इस टूर्नामेंट में भारत फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया था और उसे पहले ही बाहर होना पड़ा था। टीम इंडिया को सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार की कीमत चुकानी पड़ी थी।