Jasprit Bumrah reaction after Ruled out of Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इसका आयोजन पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से होगा। सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल हैं। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फैंस के लिए बुरी खबर है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट से जूझ रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे।
संभावना जताई जा रही थी कि बुमराह 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में अपडेटेड भारतीय स्क्वॉड से जसप्रीत बुमराह का नाम हटा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह का सोशल मीडिया पर पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने गुरुवार दोपहर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है।
जसप्रीत बुमराह की जगह चैंपियन ट्रॉफी में आए हर्षित राणा
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवे और आखिरी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। उम्मीद की जा रही थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में अपडेटेड भारतीय स्क्वॉड से उनका नाम हटा दिया। बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को चुना गया है। अब टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की शेयर
जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह जिम में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर से यह साफ है कि वह अपनी इंजरी से उबरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बुमराह ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "Rebuilding"। फैंस जसप्रीत बुमराह की पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें जल्द वापसी करने के लिए कह रहे हैं। जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर फैंस काफी मायूस हैं।