फिट होने के बावजूद Champions Trophy से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह? इस शख्स ने काटा टीम से पत्ता!

India v Australia: Final - ICC Men
जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

Jasprit Bumrah Injury Report : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मंगलवार देर रात बीसीसीआई ने अपडेटेड स्क्वाड का ऐलान किया। इस स्क्वाड में बुमराह का नाम नहीं था। बीसीसीआई ने अपने बयान में बताया कि जसप्रीत बुमराह इंजरी का शिकार हैं। इसी वजह से वो अब चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह पर हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है।

Ad

जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी और तभी से वो टीम से बाहर चल रहे थे। ऐसा माना जा रहा था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और बुमराह को आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड से बाहर होना पड़ा।

जसप्रीत बुमराह को NCA की तरफ से करार दिया गया था फिट

अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि बुमराह को मेडिकली फिट करार दे दिया गया था। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बुमराह को फिट करार दिया गया था। ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को फैसला लेना था कि वो बुमराह को स्क्वाड में शामिल करना चाहते हैं या नहीं। अजित अगरकर ने इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर से बात की। इसके बाद यह तय हुआ कि पूरी तरह से फिट खिलाड़ी को ले जाना ही सही रहेगा। बुमराह की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ था। इसी वजह से हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल करने का फैसला किया गया। इस तरह जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड से बाहर हो गए।

खबरों के मुताबिक एनसीए ने जसप्रीत बुमराह को फिट तो घोषित कर दिया था लेकिन वो पूरी तरह से बता नहीं पा रहे थे कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में पूरे टूर्नामेंट के दौरान गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं। उनको लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई थी। इसी वजह से बुमराह को लेकर चयनकर्ताओं ने कोई रिस्क नहीं लेने का फैसला किया और उन्हें टीम से ड्रॉप करना पड़ा। अब देखने वाली बात होगी कि बुमराह कब तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो पाते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications