चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बदल गया टीम का स्क्वाड, RCB का खिलाड़ी बाहर; MI की फ्रेंचाइजी के लिए धूम मचाने वाले प्लेयर को मिली एंट्री

India v England - 1st ODI - Source: Getty
India v England - 1st ODI - Source: Getty

RCB Player Injured Before Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा। हर एक टीम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी बीच हर एक टीम अपने फाइनल स्क्वाड का भी ऐलान कर रही है। कई सारी टीमें अपने खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही हैं। भारतीय टीम से जहां जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं तो वहीं इंग्लैंड की टीम को भी बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जैकब बेथल इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जेकब बेथल की इंजरी ना केवल इंग्लिश टीम बल्कि आरसीबी के लिए भी चिंता का सबब है। अगर उनकी चोट ज्यादा गहरी हुई तो फिर वो आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं। वहीं बेथल के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो गया है।

Ad

इंग्लैंड ने जैकब बेथल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टॉम बैंटन को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में शामिल किया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान ही यह बता दिया था कि जोस बटलर का अब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल है। इसी वजह से टॉम बैंटन को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए कवर के तौर पर बुला लिया गया था। ऐसे में तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि जैकब बेथल की जगह टॉम बैंटन को इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

टॉम बैंटन ने इंटरनेशनल लीग टी20 में किया था जबरदस्त प्रदर्शन

टॉम बैंटन की अगर बात करें तो उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। एमआई एमिराट्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली थीं। उन्होंने 11 पारियों में 493 रन बनाए थे। उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ही इंग्लैंड ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल किया है।

आपको बता दें कि जैकब बेथल आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी को उनसे काफी उम्मीदे हैं। इसी वजह से वो चाहेंगे कि बेथल आईपीएल के आगाज से पहले पूरी तरह से जरूर फिट हो जाएंगे। क्योंकि अगर जैकब बेथल इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर होते हैं तो फिर टीम को बड़ा झटका लग सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications