10 लाख से हुई थी IPL करियर की शुरुआत, आज करोड़ों के मालिक; जानें जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ

Sneha
Jasprit Bumrah Net Worth
जसप्रीत बुमराह (Photo Credit - Instagram/jaspritb1)

Jasprit Bumrah Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसके चलते टीम इंडिया को कई मुकाबलों में जीत मिली थी और खिताब भी हासिल हुआ था। वह पिछले कुछ समय से ब्रेक पर हैं। बुमराह ने गेंदबाजी से अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। उनके खिलाफ रन बनाना हर एक बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। अपने खेल के साथ साथ कमाई के मामले में भी वह कई खिलाड़ियों पर भारी हैं।

करोड़ों में है यॉर्कर किंग बुमराह की कमाई

‘यॉर्कर किंग’ के नाम से मशहूर बुमराह भारत में सबसे अधिक वेतन पाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं। 2016 में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले जसप्रीत अब हर फॉर्मेट में टीम के अहम गेंदबाज बन चुके हैं। बुमराह ने साल 2013 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह की नेटवर्थ इस समय करीब 7 मिलियन डॉलर यानी लगभग 55 करोड़ रुपए है।

बुमराह की कमाई का प्रमुख स्रोत नेशनल टीम और आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से मिलने वाली फीस है। इसके अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करते हैं। बुमराह बीसीसीआई के A+ ग्रेड में शामिल इकलौते तेज गेंदबाज हैं। उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट के तहत 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा भारत के लिए मैच खेलने की अलग से फीस भी दी जाती है, जो प्रति मैच टेस्ट में 15 लाख, वनडे में 6 लाख और टी20 में 3 लाख है।

आईपीएल से होती है मोटी कमाई

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में एक सीजन खेलने के लिए बुमराह को फ्रेंचाइजी की ओर से 12 करोड़ रुपए मिलते हैं। आईपीएल में उनकी शुरुआत सिर्फ 10 लाख रुपए से हुई थी। आईपीएल से वह अभी तक 50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक दिन के ब्रांड एंडोर्समेंट्स के लिए 1.5 से 2 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। उनके पास अहमदाबाद और मुंबई में करोड़ों के घर हैं। इसके अलावा वह मर्सीडीज Maybach S560, निसान GT-R, रेंज रोवर वेलार, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हुंडई वरना जैसी कारों के मालिक भी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications