Rashid Latif Slams Pakistan Fast Bowlers : पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों पर सवाल उठाए हैं। राशिद लतीफ ने कहा है कि पाकिस्तानी पेसर्स की रफ्तार अब पहले जैसी नहीं रह गई है और उसमें काफी कमी आ गई है। राशिद लतीफ ने भारत के जसप्रीत बुमराह का उदाहरण दिया कि किस तरह इंजरी के बाद भी बुमराह की पेस वैसी ही रही लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज ढीले पड़ गए हैं।
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बना दिए और पाकिस्तान टीम बैकफुट पर चली गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान को यही रन भारी पड़ गए और उन्हें 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
हमारे गेंदबाजों पर सही तरह से काम नहीं हो रहा - राशिद लतीफ
राशिद लतीफ ने अब अपने तेज गेंदबाजों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब हमारे पेसर्स उतने तीखे नहीं रह गए हैं। उन्होंने कहा,
पूरी दुनिया जानती है कि तेज गेंदबाजी हमारा मजबूत पक्ष हुआ करती थी लेकिन अब हमारे टॉप गेंदबाजों की रफ्तार वैसी नहीं रह गई है। रावलपिंडी में मिली हार का एक बड़ा कारण यह भी रहा। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और खुर्रम शहजाद ने 145 की पेस से स्टार्ट किया था लेकिन अब 130 पर आ गए हैं। इसके लिए हमारे ट्रेनर्स और फिजियो जिम्मेदार हैं। आप जोफ्रा आर्चर को देखिए। वो दो साल की इंजरी के बाद वापस आ रहे हैं लेकिन उनकी पेस में रत्ती भर भी कमी नहीं आई है। यही चीज जसप्रीत बुमराह के साथ भी है। वो ऑपरेशन कराकर लौटे लेकिन उनकी गेंदबाजी वैसी ही रही। पैट कमिंस भी इंजरी की वजह से लंबे समय तक बाहर रहे थे। जब वो वापस आए तो उनकी रफ्तार में भी कोई कमी नहीं दिखी। हमारे तेज गेंदबाजों के पस कम क्यों हो रही है। निश्चित तौर पर सपोर्ट स्टाफ अपना काम सही तरह से नहीं कर रहा है। 144 किलोमीटर की रफ्तार वाला गेंदबाज 128 की पेस पर आ गया है।