'पाकिस्तान को आखिर हुआ क्या है?...',बांग्लादेश से हार के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान ने की बेइज्जती

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर पीटरसन ने उठाया सवाल (Photo Credit - @TheRealPCB)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर पीटरसन ने उठाया सवाल (Photo Credit - @TheRealPCB)

Kevin Pietersen On Pakistan Defeat vs Bangladesh : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही होम ग्राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इस हार के बाद से ही पाकिस्तान टीम पर काफी सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने जमकर अपनी टीम को आड़े हाथों लिया है। वहीं विदेशी खिलाड़ी भी पाकिस्तानी टीम पर तंज कस रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने ट्वीट करके पाकिस्तान टीम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आखिर हो क्या गया है।

Ad

रावलपिंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 448/6 का स्कोर बनाया था। शान मसूद ने बहादुरी भरा फैसला लेते हुए पारी को डिक्लेयर कर दिया था। जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बना दिए और 117 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 146 रन पर ही सिमट गई। इस तरह बांग्लादेश को महज 30 रन का टार्गेट मिला, जिसे उन्होंने बेहद आसानी के साथ बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस तरह शान मसूद का पारी डिक्लेयर करने का दांव उनके ऊपर उल्टा पड़ गया।

केविन पीटरसन ने पाकिस्तान की क्रिकेट पर उठाए सवाल

पाकिस्तान को मिली इस करारी हार के बाद लगातार उनकी आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि पाकिस्तान क्रिकेट को हो क्या गया है? पीटरसन ने एक ट्वीट करते हुए कहा,

पाकिस्तान की क्रिकेट को आखिरकार हो क्या गया है? जब मैंने पाकिस्तान सुपर लीग में खेला था तो उस लीग का स्टैंडर्ड काफी शानदार था। खिलाड़ियों का वर्क एथिक जबरदस्त था और युवा प्लेयर्स जादू कर देते थे। अब वहां हो क्या रहा है?

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान को लगभग हर एक टूर्नामेंट में करारी हार मिली है। एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में टीम बुरी तरह हारी है और अब टेस्ट में भी टीम की हालत खराब है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications