WTC Final Points Table Update : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टेस्ट फॉर्मेट में बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की टीम अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबला हार गई। इसी वजह से पाकिस्तानी टीम का अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का सपना टूट गया है। पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने होम ग्राउंड में चारों ही मुकाबले जीतने थे लेकिन टीम पहला ही मैच बांग्लादेश से हार गई।
रावलपिंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने शुरूआत में अपना शिकंजा कस लिया था लेकिन उसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने उन्हें मैच में पीछे कर दिया। मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 448/6 का स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी, जवाब में बांग्लादेश ने 565 का स्कोर बनाकर 117 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान सिर्फ 146 का ही स्कोर बना पाया और बांग्लादेश ने 30 रन के लक्ष्य को सातवें ओवर में ही बिना किसी नुकसान के हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। 23 साल में यह पहली बार है जब पाकिस्तान को बांग्लादेश से टेस्ट मैच में हार मिली है।
पाकिस्तान का WTC फाइनल में जाने का टूटा सपना
इस हार के बाद अब पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना काफी मुश्किल लग रहा है। इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान की टीम अब प्वॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर खिसक गई है। टीम ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत हासिल की है और 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से पाकिस्तान के अभी कुल 22 प्वॉइंट ही हुए हैं। टीम अब अगर अपने सारे बचे हुए मैच जीत भी ले, तब भी इंडिया या ऑस्ट्रेलिया जितने प्वॉइंट्स तक नहीं पहुंच पाएंगे।
भारतीय टीम 9 मैचों में 6 जीत और 2 हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है। भारत के कुल मिलाकर 74 अंक हो गए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 12 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ दूसरे नंबर पर है।