Update on Jasprit Bumrah injury: ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए हमेशा से ही मुश्किल माना जाता रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह मैदान के अंदर विपक्षी टीम की चुनौती के साथ-साथ खिलाड़ियों की चोटों की समस्या भी रही है। दोनों टीम एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भिड़ने को तैयार हैं और इस बार पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही केएल राहुल और शुभमन गिल के चोटिल होने की खबर आई थी। राहुल फिट हो चुके हैं लेकिन गिल के 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में खेलने पर संशय बरकार है। वहीं, बुधवार (20 नवंबर) को जसप्रीत बुमराह के भी चोटिल होने की खबर आई, जो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में कप्तानी करने वाले हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि नेट्स में बल्लेबाजी के अभ्यास के समय बुमराह के कंधे पर एक गेंद लग गई और इसके बाद उन्हें थोड़ी समस्या में देखा गया। ऐसे में फैंस उनको लेकर चिंतित नजर आए कि क्या वह भी पर्थ में मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र के दौरान पर्थ के स्टेडियम में मौजूद कोड क्रिकेट जर्नलिस्ट- बेन हॉर्न और डैन चेर्नी ने खुलासा किया कि बल्लेबाजी अभ्यास करते समय बुमराह को एक नेट गेंदबाज द्वारा कंधे पर चोट लगी थी और वह कुछ समस्या में थे। हालाँकि, उन्होंने आगे कहा कि भारत का प्रमुख तेज गेंदबाज झटका झेलने के बाद ठीक लग रहा था और उसे नेट गेंदबाजों के साथ तस्वीरें क्लिक करते देखा गया।
पूरी तरह फिट हैं जसप्रीत बुमराह
ऐसे में फैंस इंतजार कर रहे थे कि उन्हें टीम इंडिया की तरफ से संकेत मिले कि जसप्रीत बुमराह को कोई भी समस्या नहीं है और वह पूरी तरफ फिट हैं। इसका इंतजार गुरुवार (21 नवंबर) को समाप्त हो गया, क्योंकि बुमराह ट्रॉफी के साथ फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी तरह सहज नजर आए और उन्होंने चोटिल होने को लेकर कोई भी बात नहीं की। इससे साफ पता चलता है कि यह धाकड़ गेंदबाज पर्थ में अपना जलवा दिखाने को तैयार है और टीम इंडिया को उनसे जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी।