जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ICC Rankings में एक बार फिर बने नंबर 1; पर्थ में धमाकेदार प्रदर्शन का मिला जबरदस्त फायदा 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 4 - Source: Getty

Jasprit Bumrah reclaims number 1 position ICC Test Rankings bowlers: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 22 से 25 नवंबर के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने बेहतरीन इस प्रदर्शन किया और 295 रनों के अंतर से एक जबरदस्त जीत दर्ज की। मैच में भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की और उन्होंने गेंदबाजी में अपना करिश्माई प्रदर्शन दिखाते हुए कुल 8 विकेट झटके। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी का फायदा मिला और वह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में एक बार फिर से पहले स्थान पर आ गए हैं।

जसप्रीत बुमराह एक बार फिर बने नंबर 1 गेंदबाज

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को टेस्ट में एक बार फिर टीम इंडिया को लीड करने का मौका मिला और उन्होंने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से साथी खिलाड़ियों को भी अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 30 रन देकर 5 विकेट झटके और उन भारतीय कप्तानों की स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने टेस्ट पारी में फाइव विकेट हॉल लिया। इसके बाद, दूसरी पारी में भी बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 42 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का भी विकेट शामिल रहा।

इस तेज गेंदबाज को मैच में 8 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। अब बुमराह को आईसीसी रैंकिंग में भी अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और एक बार फिर पहले स्थान पर कायम हो गए। बुमराह ने दो स्थान के फायदे से टॉप स्थान हासिल किया।

हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग

जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने के साथ ही करियर में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग भी हासिल की। पहले स्थान पर काबिज बुमराह की आईसीसी रैंकिंग में 883 रेटिंग हैं, जो अब तक की उनके लिए सर्वश्रेष्ठ है। बुमराह के पहले स्थान पर जाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। रबाडा दूसरे और हेजलवुड तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications