Indian captains to take five wicket haul in Tests: टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए पारी में पांच विकेट लेना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। यदि आप कप्तान रहते हुए ये कारनामा कर ले जाएं तो आपकी उपलब्धि और भी बड़ी हो जाती है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करते हुए पहली पारी में ही पंजा खोल दिया और दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए।
बुमराह का पंजा भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में केवल 150 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। आइए जानते हैं टेस्ट में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बारे में।
#5 जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में फाइफर लेकर उन भारतीय कप्तानों की लिस्ट में जगह बना ली, जिन्होंने टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लिया है। बुमराह इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कमान संभाल रहे हैं।
#4 वीनू मांकड़
वीनू मांकड़ टेस्ट में कप्तान के तौर पर फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 1955 में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए थे। उन्होंने बतौर कप्तान सिर्फ एक ही बार ऐसा किया।
#3 अनिल कुंबले
पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट में कप्तान के तौर पर दो फाइव विकेट हॉल हासिल किए हैं। कुंबले ने 2007 में एक ही महीने में दो बार ये कारनामा किया था। पहले उन्होंने बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए थे। इसके बाद मेलबर्न में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट की पहली पारी में भी पंजा खोला था।
#2 कपिल देव
भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर और दिग्गज कप्तान कपिल देव ने चार बार कप्तान रहते हुए फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। कपिल ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में भी ऐसा किया था। इसके बाद, उन्होंने दो बार वेस्टइंडीज और फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रहते हुए फाइव विकेट हॉल लिया था।
#1 बिशन सिंह बेदी
बाएं हाथ के पूर्व महान स्पिनर बेदी ने सर्वाधिक आठ बार कप्तान के तौर पर पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है। बेदी ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइफर हासिल किए। उन्होंने चार फाइफर भारत में और चार विदेशों में लिए।