IND vs AUS Perth Test Records: पर्थ में हो रहे टेस्ट से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। मैच के पहले दिन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। यही वजह रही कि पहले दिन कुल 17 विकेट गिर गए। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में बना 72 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया। फैंस को पिछली बार ये नजारा 1952 में देखने को मिला था।
बता दें कि मैच की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया 150 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कंगारू बल्लेबाजों को हिलने नहीं दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के भी 7 विकेट गिर गए।
पर्थ टेस्ट के पहले दिन 72 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
दरअसल, 72 सालों बाद ऐसा हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में पहले दिन 17 विकेट गिरे। आखिरी बार ऐसा नजारा 1952 में देखने को मिला था, जब टेस्ट मैच के पहले दिन इतने विकेट गिरे थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जोश हेजलवुड (4) रहे। वहीं, बुमराह ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 बल्लेबाजों का शिकार कर लिया था।
नितीश रेड्डी के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
पर्थ टेस्ट में भारत की ओर से नितीश रेड्डी और हर्षित राणा का डेब्यू हुआ। रेड्डी ने डेब्यू टेस्ट में ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, रेड्डी डेब्यू टेस्ट में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 41 रन की अहम पारी खेली, जिसकी मदद से टीम इंडिया 150 का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाई।
मुकाले में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। एलेक्स केरी (19) और मिचेल स्टार्क (6) क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया की कोशिश जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के बाकी तीन विकेट लेने की होगी।