Jasprit Bumrah Peformance Perth Test: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। पहले दिन पूरी तरह से गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और फिर मेजबानों ने भी मेहमान बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने दो खास कारनामे किए।
स्टीव स्मिथ को डक पर आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बने बुमराह
टेस्ट फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले जसप्रीत बुमराह दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा 2014 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने किया था। पर्थ टेस्ट में स्मिथ उस्मान ख्वाजा का विकेट गिरने के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्हें बुमराह ने पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय कप्तान बने जसप्रीत बुमराह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने पहले दिन के खेल में कुल 4 विकेट अपने नाम किए। बुमराह अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा लाला अमरनाथ, बिशन बेदी, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, और अनिल कुंबले ने किया हुआ है।
पर्थ टेस्ट के पहले दिन का लेखा-जोखा
मैच की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो कि टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। पहले खेलते हुए पूरी भारतीय टीम महज 150 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन नितीश रेड्डी (41) के बल्ले से निकले। कंगारुओं की ओर से जोश हेजलवुड (4) ने सबसे ज्यादा झटके।
जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की ओर से निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दिन का खेल खत्म तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। एलेक्स केरी (19) और मिचेल स्टार्क (6) क्रीज पर जमे हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम से 83 रन पीछे है।